PATNA: अभी अभी बड़ी खबर बिहार की राजधानी पटना से है जहां तेजप्रताप यादव राजद प्रदेश कार्यालय पहुंचे हैं। तेज प्रताप यादव के साथ उनकी मां राबड़ी देवी बड़ी बहन मीसा भारती भी साथ में हैं। लंबे अंतराल के बाद तेजप्रताप यादव पार्टी कार्यालय पहुंचे हैं।
खबर के मुताबिक राजद प्रदेश कार्यालय में संसदीय दल की बैठक होने वाली है। बैठक से ठीक पहले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेजप्रताप यादव का इस तरह से पहंचना किसी नए बबंडर की ओर संकेत कर रहे हैं।
खबर लिखे जाने तक नेता प्रतिपक्ष और जिनके नेतृत्व में संसदीय दल की बैठक होने वाली थी तेजस्वी यादव अभी तक पार्टी कार्यालय नहीं पहुंचे हैं। तेजप्रताप यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और सांसद मीसा भारती एक ही गाड़ी में एक साथ राजद पार्टी कार्यालय पहुंचे हैं। पार्टी आफिस पहुंचते ही तेजप्रताप यादव के कार्यकर्ताओं ने कहा- देखो देखो शेर आया…और पूरे उत्साह में नजारा बदला बदला सा लगने लगता है।
पटना से संजय कुमार की रिपोर्ट