PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर पटना से है जहां लालू के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने बड़ा एलान किया है। ट्वीटर अटैक के जरिए सरकार की शिक्षा व्यवस्था की पोल खोलते हुए तेजप्रताप यादव ने लालू पाठशाला खोलने का एलान किया है। यह सबकुछ तेजप्रताप यादव ने मासूम नालंदा के सोनू के बातचीत के बाद किया है। नालंदा का ग्यारह साल का सोनू हाल के दिनों में खूब चर्चा में है। सीएम से बातचीत के बाद सोनू बिहार का हीरो बन गया है। जिसने सरकार के शराबबंदी और सरकारी स्कूल के शिक्षक की पोल खोल कर रख दी।
आपको बता दें कि तेजप्रताप यादव मासूम सोनू से इतने प्रभावित है कि उन्होंन ट्वीट कर लिखा है कि…#सोनू जिसने पूरे बिहार के भ्रष्ट सिस्टम का पोल खोल दिया, न जाने ऐसे कितने सोनू शिक्षा से वंचित है बिहार का कोई गरीब इस भ्रष्ट सिस्टम के कारण शिक्षा से वंचित न रहे इसके लिए #lalu _पाठशाला की शुरुवात करने जा रहा हूँ ।
#lalu_एलआर_पाठशाला
पटना से कुमार गौतम की रिपोर्ट