PATNA : पटना नगर निगम चुनाव को लेकर बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने भी अपने मत का प्रयोग किया. दरअसल, आज सुबह-सुबह तेज प्रताप यादव पटना के वेटनरी कॉलेज में बने मतदान केंद्र पर पहुंचे. इस दौरान वोट डालने के बाद तेजप्रताप यादव ने लोगों से अपील भी किया कि, लोकतंत्र के महापर्व में आप सभी अपने मत का प्रयोग करें क्योंकि लोकतंत्र की खूबसूरती यही है, इसलिए अपना वोट जरूर डालें।
बता दें कि, आज सुबह 7 बजे से ही मतदान शुरू हो गया है. ऐसे में तेजप्रताप यादव भी सुबह-सुबह मतदान करने के लिए पहुंचे. तेजप्रताप यादव कई मामलों को लेकर आये दिन सुर्खियां भी बटोरते हैं. वे कई बार आम लोगों की मदद भी करते हुए भी देखे जाते हैं. वहीं, आज लोकतंत्र के महापर्व को लेकर लोगों से उन्होंने वोट डालने की अपील भी की.
बता दें कि, आज पटना के विभिन्न बूथों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हो रहा है. भारी पुलिस बल तैनात करने के साथ ही मजिस्ट्रेट की भी तैनाती कर दी है. इसके साथ ही कड़ाके की ठंड में भी लोगों का उत्साह देखते बन रहा है. इतनी ठंड में भी सुबह-सुबह लोग अपने मेयर के लिए वोटिंग करने के लिए पहुंचे हैं.
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट