द एचडी न्यूज डेस्क : भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बहुत बुरी खबर है. आईसीसी टी-20 पुरुष वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का फिर सपना टूटा. न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को हराया. भारत का सोमवार यानी आठ नवंबर का मैच से कोई लेना देना नहीं. कल भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप का आखिरी मैच नामीबिया से खेलना है. न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान का आज का मैच भारतीय टीम के लिए बहुत अहम था. मैच हारना था न्यूजीलैंड को लेकिन मैच अफगानिस्तान टीम हारकर भारत का सपना अधूरा कर दिया. कल का मैच केवल औपचारिकता ही रहने वाला है. टीम इंडिया जीतकर पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से हार का थोड़ा कम कर सकता है.