CHHAPRA : ठंड में अपराधियों की गतिविधियां बढ़ने के साथ ही पुलिस भी इन दिनों एक्टिव मोड में आ गई है. इसी क्रम में बड़ी कार्रवाई करते हुए सारण के मशरक थाना अंतर्गत एसटीएफ ने छापेमारी की. इसके साथ ही एसटीएफ की टीम ने मशरक में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. छापेमारी के दौरान एसटीएफ की विशेष टीम ने 8 बड़े हथियार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है.
इसके साथ ही कई हथियार और हथियार बनाने वाले कई सामान बरामद किए गए हैं. भारी संख्या में पुलिस मौके पर है और सभी से पूछताछ कर रही है. मामले में बताया गया कि, एक बड़ा मिनी गन फैक्ट्री छपरा के मशरख में चल रहा था जिसकी सूचना एसटीएफ को मिली थी. उसके बाद एसटीएफ की टीम ने छापेमारी कर 8 बड़े हथियार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल, छपरा और एसटीएफ की टीम सभी से पूछताछ कर रही है.
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट