PATNA : आईएएस और ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव संजीव हंस और राजद के पूर्व विधायक गुलाब यादव पर महिला अधिवक्ता ने संगीन आरोप लगाए थे. महिला अधिवक्ता ने इनके खिलाफ केस दर्ज किया था और मामले में आज पीड़ित महिला का बयान दर्ज होने वाला है. बता दें कि, कोर्ट के आदेश के बाद पटना की रूपसपुर थाने की पुलिस एक्शन में है. महिला कुछ ही देर में रूपसपुर थाने में पहुंचेगी और उसका बयान दर्ज होगा. बयान दर्ज होने के बाद मेडिकल जांच होगी.
उसके बाद नन लेबल वारंट जारी कर राजद के पूर्व विधायक गुलाब यादव और आईएएस अधिकारी संजीव हंस को 20 साल की सजा हो सकती है. बता दें कि, हाई प्रोफाइल रेप मामले को लेकर महिला ने कोर्ट में मामला दर्ज किया था कि उसके साथ रेप और जान से मारने की धमकी दी गई थी. पूर्व विधायक गुलाब यादव और सीनियर आईएएस ऑफिसर संजीव हंस के द्वारा उसे धमकी दी गई थी. जिसके बाद यह मामला कोर्ट में पहुंचा और पटना के दानापुर कोर्ट में मामला दर्ज किया गया. वहीं, आज बयान दर्ज होने के बाद कड़ा एक्शन लिया जा सकता है.
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट