PATNA : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ पकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने विवादित बयान दिया था. जिसके बाद से लगातार देश के बीजेपी के नेताओं में आक्रोश व्याप्त है. इसी क्रम में आज भारतीय जनता पार्टी द्वारा पटना के इनकम टैक्स गोलंबर पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो का पुतला दहन किया गया. साथ ही साथ पाकिस्तान के झंडे को भी जलाया गया.
जिस तरह से पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, इसको लेकर आज भारतीय जनता पार्टी ने जबरदस्त विरोध जताया। बिहार विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि, जिस मानसिकता के साथ पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने बयान दिया, यह अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. उसी का हम लोग विरोध कर रहे हैं.
कहा कि, बिलावल भुट्टो को यह पता नहीं है कि उनके परनाना भारत में मुंशी थे. उनकी मां के साथ पाकिस्तान के आतंकवादियों ने क्या किया है, यह उन्हें पता नहीं है. भारत का बच्चा है पाकिस्तान। हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस देश को आगे बढ़ाने का काम किया है. आर्थिक और सामाजिक रूप से और इस देश को पूरे दुनिया के पटल पर खड़ा किया है और पाकिस्तान मानसिक रूप से बीमार होने के साथ ही सामाजिक और आर्थिक रूप से भी बीमार है. उसको बोलने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है.
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट