ROHTAS : मंगलवार की रात बेखौफ अपराधियों द्वारा तकिया बाजार स्थित एक आभूषण व्यवसाई से लूटपाट कर गोली मारने के मामले में व्यवसाई संघ का एक प्रतिनिधि मंडल बुधवार को डीएम,एसपी से मिला। जहां इस पूरे मामले में एसपी की प्रतिक्रिया पर व्यवसायियों ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए ,स्वर्ण व्यवसाई दीपक कुमार वर्मा ने बताया कि ,बीती रात सासाराम में हुई लूटपाट की घटना को लेकर व्यवसायियों का एक प्रतिनिधिमंडल डीएम और एसपी से मिलने गया। जहां डीएम की अनुपस्थिति में एडीएम को ज्ञापन सौंपा गया।
वहीं जब व्यवसाई संघ ने एसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई तो उन्होंने न्यायालय एवं जनप्रतिनिधियों के पास जाने की बात कह दिया। जिस पर व्यवसायियों ने अपनी नाराजगी जाहिर किया। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी लूट की घटना पर एसपी द्वारा दी गई प्रतिक्रिया निंदनीय है। वहीं व्यवसाई पप्पू सोनी ने कहा कि जिले का व्यवसाई संघ रोहतास पुलिस से अपनी सुरक्षा की उम्मीद रखता है न कि जनप्रतिनिधि एवं न्यायालय से।
आपको बता दें कि एसपी द्वारा व्यवसायियों को न्यायालय एवं जनप्रतिनिधियों के पास जाने की बात कहना काफी निंदनीय है। आय दिन जिले में व्यवसायियों के साथ गोलीबारी एवं लूटपाट की घटनाएं हो रही है। इसलिए रोहतास पुलिस सुरक्षा को लेकर स्वत संज्ञान ले अन्यथा हम सभी सड़क पर उतरेंगे जिसकी पूरी जवाबदेही रोहतास एसपी की होगी।
रोहतास से अमित कुमार की रिपोर्ट