PATNA: सहारा में निवेशकों के लिए आज का दिन बेहद खास था। पूरे मामले पर सुनवाई होनी थी। सहारा उद्योगपति सुब्रत राय कोर्ट नहीं पहुंचे। जिसपर पटना हाई कोर्ट ने गंभीरता से लेते हुए शुक्रवार को सुब्रत राय को कोर्ट में हाजिर रहने को कहा गया है। पटना हाई कोर्ट ने सहारा के उद्योगपति को शुक्रवार को फिजिकली कोर्ट में रहने के कहा गया है।
आपको बता दे कि दो हजार से ज्यादा लोगों ने पटना हाई कोर्ट में हस्तक्षेप याचिका दायर कर सहारा से निवेशकों का पैसा लौटाने की मांग की गई थी। अबतक इस पूरे मामले पर कोरोनावायरस के कारण अब तक VC के जरिए सुनवाई हो रही थी। पटना हाई कोर्ट के इस फटकार से निवेशकों में खुसी है। हाई कोर्ट में सुनवाई के लिए नहीं पेश हुए सुब्रतो राय जिसपर कोर्ट ने नाराजगी जाहिर की है। आज पटना हाई कोर्ट में होने वाली थी सुनवाई। सुनवाई में गैरहाजिर होने पर सुब्रत राय के वकील ने उम्र और बीमारी की बात कही।
पटना हाई कोर्ट ने कहा कि कोर्ट से बड़ा नहीं है कोई। निवेशको को अब उम्मीद है कि शुक्रवार को सहारा के मालिक सुब्रत राय की पेशी होगी और कोई बड़ा फैसला आ सकता है। पटना हाई कोर्ट ने सहारा के अंतरिम आवेदन को खारिज करते हुए कल पेशी के लिए कहा गया है। दरअसल कंपनी ने विभिन्न स्कीम में लाखों उपभोक्ताओं से निवेश के नाम पर पैसा जमा करवाए थे और अवधि पूरी होने के बाद भी रकम नहीं लौटाई गई थी। इसको लेकर लगभग दो हजार से ज्यादा लोगों ने पटना हाईकोर्ट में हस्तक्षेप याचिका दायर की थी।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट