PATNA : बड़ी खबर बिहार की राजधानी पटना से जहां यह कयास लग रहा है कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अब से कुछ ही देर में पार्टी दफ्तर पहुंचेंगे और अपने नेताओं कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। वहीं पार्टी कार्यालय में लालू प्रसाद यादव के आने की सूचना मिलते ही गहमागहमी तेज हो गई है। साथ ही तमाम नेता कार्यकर्ता पार्टी दफ्तर पहुंचने लगे हैं।
आपको बता दें कि सिंगापुर से किडनी ट्रांसप्लांट कराने के बाद लालू यादव पहली बार बिहार आये है। वहीं अपने नेता की एक झलक पाने और एक आशीर्वाद पाने के लिए लंबे समय से लोगों ने अपने नेता को नहीं देखा है। भले ही एयरपोर्ट पर लालू यादव की जरूर एक झलक मिली हैं। लेकिन लालू यादव की लालू की एक झलक पाने के लिए लोग बेचैन है।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट