PATNA : एक तरफ जहां BPSC अभ्यर्थियों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं दूसरी तरफ अब पासी समाज के लोगों का आक्रोश फूट पड़ा है. आज बड़ी संख्या में पासी समाज के लोग एकजुट हो गए हैं और सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगा रहे हैं. अपनी मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं.
उनका कहना है कि, पासी समाज के लोगों को परेशान किया जा रहा है. सरकार उन्हें करना सरकार बंद करें और ताड़ी चालू कर दी जाए. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे पासी समाज के लोगों का यह भी कहना था कि, सरकार के द्वारा ताड़ी चालू नहीं करने से उनकी पेट पर लात मार दिया गया है. वे बेरोजगार हो गए हैं और अब उनके लिए खाने के लिए रोटी जुगाड़ करना भी मुश्किल हो गया है.
बता दें कि, पिछले कई सालों से पासी समाज के लोगों द्वारा ताड़ी चालू करने को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है. ताड़ी चालू करने की मांग लगातार की जा रही है. वहीं, अब पासी समाज के लोगों का आक्रोश फूट पड़ा है और वे संख्या में एकजुट हो गए हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं.
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट