PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा बिहार में शराबबंदी को सफल बनाने के लिए कड़ी मशक्कत की जा रही है. बिहार के हर एक शख्स से शराबबंदी कानून का उल्लंघन ना करने और इसे सफल बनाने की अपील कर रहे हैं लेकिन, इसके बावजूद लोग मनमानी करने से पीछे नहीं हट रहे हैं. आये दिन शराबबंदी की धज्जियां उड़ाई जा रही है. इस बीच खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है जहां पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के अलग – अलग इलाके से शराब की डिलीवरी करने और शराब पीने वाले 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, शराब के विरुद्ध पटना पुलिस की विशेष छापेमारी जारी है। ताजा मामला के मुताबिक, पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के अलग – अलग इलाके में पुलिस ने छापेमारी कर शराब की डिलीवरी देने वाले और पीने वाले 3 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. वहीं, डिलीवरी में इस्तेमाल आने वाले स्कूटी के साथ भारी मात्रा में देशी शराब को भी बरामद किया गया. पुलिस ने बताया कि, शराब माफिया द्वारा इलाके में शराब की डिलीवरी दिए जाने की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर छापेमारी की गई और स्कूटी से डिलीवरी देने के दौरान शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया। साथ ही दो स्थानों पर शराब पी कर हंगामा करने वाले दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
पटना से अनिल कुमार की रिपोर्ट