द एचडी न्यूज डेस्क : राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर आ रही है. लोजपा नेता व पूर्व भाजपा नेता रामेश्वर प्रसाद चौरसिया पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. रामेश्वर चौरसिया ने लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान को पत्र लिखकर इस्तीफा दिया है. इसके बाद बीजेपी के बागी पूर्व विधायक रामेश्वर चौरसिया ने लोक जनशक्ति पार्टी को भी अलविदा कह दिया है.
आपको बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में रामेश्वर चौरसिया ने सासाराम विधानसभा सीट से चुनाव भी लड़ा था. लेकिन उन्हें जीत नहीं मिल पाई थी. नोखा विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक रह चुके हैं.
