PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर राहुल गांधी से जुड़ी है। जिन्हें अभी अभी मोदी सरनेम पर टिप्पणी मामले में दोषी करार दिया गया है। वहीं कोर्ट ने राहुल गांधी को 2 साल की सजा सुनाई है। आपको बता दें कि ,यह पूरा मामला साल 2019 लोकसभा चुनाव का है जब कर्नाटक के कोलार में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि ,’सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है?
इसी को लेकर बीजेपी एमएलए और गुजरात के पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था। उनका आरोप था कि ,राहुल ने अपनी इस टिप्पणी में समूचे मोदी समुदाय का मान घटाया है। बता दें वायनाड से लोकसभा सदस्य राहुल गांधी ने 2019 के चुनाव में पहले कर्नाटक के कोलार में आयोजित जनसभा में इस मामले से जुड़ी टिप्पणी की थी।
हालांकि इस पूरे मामले में राहुल को कोर्ट से तुरंत 30 दिन की जमानत भी मिल गई. कोर्ट ने राहुल को इसी समय में ऊपरी अदालत में अर्जी दाखिल करने का वक्त दिया है।वे इस दौरान परमानेंट बेल के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
पटना से कुमार गौतम की रिपोर्ट