DELHI : इस वक्त की सबसे बड़ी खबर आपको बता दें कि राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त हो गई है। इतना ही नहीं राहुल गांधी को अगले 6 सालों तक चुनाव नहीं लड़ना होगा। जिसके बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बड़ा झटका लगा है। मामले में गुरुवार को राहुल गांधी को दोषी करार देते हुए 2 साल की सजा सुनाई थी।
लेकिन कोर्ट के सजा के ऐलान के साथ ही लोकसभा सचिवालय ने राहुल गांधी की सदस्यता कानून के उस दलील के आधार पर खड़ी कर दी और उनकी सदस्यता रद्द कर दी। कानून के मुताबिक 6 सालों तक अब राहुल गांधी कोई भी चुनाव नहीं लड़ सकते।
बता दें राहुल गांधी ने कर्नाटक के कोलार में 13 अप्रैल 2019 को चुनावी रैली में कहा था, ”नीरव मोदी, ललित मोदी, नरेंद्र मोदी का सरनेम कॉमन क्यों है? सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है?”उस बयान के बाद पूर्व मंत्री पूर्णेन्दु मोदी ने मानहानि का मुकदमा करते हुए मोदी सरनेम के खिलाफ कोर्ट में अर्जी दाखिल की.
वहीं 4 साल के भीतर इस पूरे मामले की सुनवाई हुई और अब राहुल गांधी के लिए सबसे बड़ी मुसीबत सजा के ऐलान के साथ ही उनका लोकसभा सदस्यता से खत्म होना है। इस पूरे मामले पर पक्ष और विपक्ष की अपनी दलीलें हैं। फिलहाल सियासत में भूचाल सा आ गया है।
पटना से कुमार गौतम की रिपोर्ट