द एचडी न्यूज डेस्क : झारखंड की राजधानी रांची से एक बड़ी खबर आ रही है. आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. झारखंड में मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूजा सिंघल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हो गई है. ईडी ने कई घंटों की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. पिछले दिनों ईडी ने पूजा सिंघल के करीबियों के रांची और बाकी ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापे मारे थे. छापे के दौरान ईडी को 19 करोड़ से अधिक कैश और कई अहम दस्तावेज मिले थे.
अब जानकारी के लिए बता दें कि ये मामला कई साल पुराना है. दरअसल झारखंड में 2009-10 में मनरेगा घोटाला हुआ था. उसी मामले में कुछ दिन पहले ईडी ने एक साथ झारखंड, पश्चिम बंगाल, हरियाणा और राजस्थान में रेड डाली थी. तब उसी रेड के दौरान ये 19 करोड़ 31 लाख रुपए बरामद किए गए. 19 करोड़ 31 लाख रुपयों में से 17 करोड़ चार्टर्ड अकाउंटेंट अकाउंट के आवास से बरामद किए गए. बाकी रुपए एक कंपनी से मिले हैं.
https://twitter.com/ANI/status/1524255316484837378?s=20&t=N2xnxCEYu8t8ean03Gwsew
गौरी रानी की रिपोर्ट