PATNA : सिवान में एक बार फिर से जहरीली शराब से मौत का तांडव होना शुरू हो गया है. जहरीली शराब के सेवन से 4 से अधिक लोगों ने फिर से अपनी जान गंवा दी है. अभी और ना जाने कितने लोगों की जान जानी बाकी है. इस बीच बड़ी खबर है कि, जहरीली शराबकांड मामले में बिहार पुलिस मुख्यालय ने सख्त रुख अपना लिया है. दरअसल, मामले में पुलिस ने 16 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
वहीं, पुलिस मुख्यालय ने मुख्य आरोपी की पहचान होने का दावा किया है. बता दें कि, जहरीली शराब कांड की जांच के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है. मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. फिलहाल, पुलिस मुख्यालय ने 4 लोगों की मौत की पुष्टि की है. मामले की जानकारी एडीजी पुलिस मुख्यालय के जे एस गंगवार ने दी है.
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट