PATNA : नगर निगम चुनाव को लेकर आज सभी बूथों पर सुबह 7 बजे से ही वोटिंग शुरू हो गई है. आज सुबह से ही कड़ी ठंड पड़ रही है, लेकिन इसके बावजूद मतदाताओं का जोश देखते बन रहा है. वे सुबह-सुबह मतदान केंद्रों पर वोटिंग के लिए पहुंच रहे हैं. इस बीच खबर यह भी है कि कल देर रात वोटर्स को लुभाने के लिए ब्रांडेड शराब का जुगाड़ माफियाओं द्वारा किया गया था. लेकिन, पुलिस ने सतर्कता देखते हुए जब्त कर लिया है.
दरअसल, यह बताया जा रहा है कि चुनाव से पहले राजधानी पटना में मतदाताओं को लुभाने चलिए अच्छा माफिया लगातार शराब की खेप राजधानी पटना में लाने की जुगत में जुटे हुए थे और इसी कड़ी में पत्रकार नगर थाने की पुलिस ने गश्ती के दौरान पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के बैंक कोलोनी इलाके से बाइक पर महंगी अंग्रेजी ब्रांड की शराब के खेप को बरामद किया है.
इसके साथ ही एक माफिया को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किये गए माफिया के मुताबिक, वह लोहानीपुर इलाके का रहने वाला है और हिंदुस्तान गैस एजेंसी में वह वेंडर का काम करता है और शराब की खेप को पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने उसे रिसीव करने के लिए भेजा था और इसके बदले उसे 500 रु मिलने वाले थे. हालांकि शराब के खेत लेने आने वाले व्यक्ति के पहुंचने से पहले ही पुलिस ने उसे अवैध अंग्रेजी ब्रांड की महंगी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. वहीं, इस पूरे मामले को लेकर पत्रकार नगर थाना के एसआई अनिल कुमार ने भी जानकारी दी है. इसके साथ ही अब पुलिस शराब मंगवाने वाले व्यक्ति की तफ्तीश में जुटी है.
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट