PATNA : पटना पुलिस इन दिनों एक्टिव मोड में आ गई है. इसके साथ ही एक के बाद एक बड़े-बड़े कांड का खुलासा कर रही है. इसी क्रम में पुलिस ने एक और बड़े कांड का खुलासा कर दिया है. दरअसल, पटना पुलिस ने चर्चित दोहरे हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. बता दें कि, 13 दिसम्बर को चर्चित प्रोपर्टी डीलर मंटू शर्मा और उनके पिता की अपराधियों द्वारा हत्या कर दी गई थी.
जिसके बाद से लगातार पुलिस छापेमारी में जुटी थी. इस बीच दोहरे हत्याकांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए 6 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. कुख्यात अपराधी राजेश कुमार समेत 6 को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो के मुताबिक, एक अपराधी सुजीत ने सरेंडर किया था.
वहीं, जमीन के कारोबार को लेकर राजेश उर्फ नाकट गोप से विवाद हुआ था. वहीं, पुलिस ने अपराधियों के पास से 2 कट्टा के साथ 13 जिंदा कारतूस भी जब्त किया है. इसके साथ ही घटना में उपयोग की गई स्कूटी और स्कॉर्पियो को पुलिस ने बरामद कर लिया है. एसएसपी ने यह भी बताया कि, घटनास्थल पर मिली बाइक और सीसीटीवी से अपराधियों की पहचान हुई है.
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट