PATNA : नए DGP आरएस भट्टी ने जब से पदभार संभाला है तब से बिहार पुलिस हरकत में आ गई है. अपने भाषण के दौरान तमाम पुलिस अधिकारियों से DGP आरएस भट्टी ने कहा था कि, अपराधियों को दौड़ाइए नहीं तो वे आपको दौड़ाएंगे. इसी के बाद पुलिस एक्शन मोड में आ गई है. दरअसल, मामला राजधानी पटना से जुड़ा हुआ है जहां 2 बड़े साइबर ठगों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. इन दोनों साइबर ठगों को पत्रकार नगर पुलिस ने पकड़ा है.
बताया जा रहा है कि, दोनों अपराधी के पास से कई साइबर ठगी से संबंधित सामान बरामद हुए हैं. कई एटीएम कार्ड, डेबिट कार्ड, जेवरात के साथ-साथ कई अन्य सामान बरामद किए गए हैं. पुलिस के पूछताछ में लोगों ने बताया कि, पुणे में साइबर ट्रेनिंग कर पटना आने के बाद साइबर ठगी का धंधा कर रहे थे. उन्होंने बताया कि, जिन लोगों ने ट्रेनिंग दी है उन्हें साइबर ठगी की आधी रकम भेज देते थे. इन लोगों ने कई लोगों के नाम बताए हैं, जिनके गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।
यह भी बता दें कि, पत्रकार नगर के एचडीएफसी बैंक के नजदीक पुलिस ने छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 111 सिम कार्ड, 18 मोबाइल फोन,19 डेबिट कार्ड, दो चेक बुक समेत अन्य समान को बरामद किया है. बता दें कि, राजधानी पटना में इन दिनों अपराधियों का बोलबाला है. एक के बाद एक अपराधी पुलिस को खुली चुनौती देते हुए घटना को अंजाम दे रहे हैं और आसानी से उन्हें चकमा देकर मौके से फरार हो जा रहे हैं.
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट