PATNA : बिहार में शराबबंदी के बावजूद बन रहे अवैध शराब को रोकने के लिए अब पुलिस ने छपरा कांड से सबक ले ली है और रोज एक के बाद एक छापेमारी कर रही है. इसी क्रम में कई शराब के अड्डों को ध्वस्त भी कर रही है. इसी कड़ी में फुलवारी शरीफ पुलिस एएसआई राजेश्वर पंडित के नेतृत्व में पुलिस टीम गोविंदपुर, नवादा और भूसौला दानापुर मुसहरी में लगातार छापेमारी कर रही है.
इसके साथ ही शराब के भट्ठियों को ध्वस्त कर रही है और जावा महुआ को बर्बाद कर रही है. हालांकि पुलिस को देखते ही शराब माफिया रफूचक्कर हो जा रहे हैं. वे पुलिस के हाथ नहीं आ रहे हैं लेकिन पुलिस ने भी यह ठान ली है कि शराब माफियाओं का अब कमर तोड़ना है और शराब बनाने वाले को पूरी तरह से शराब बंदी के साथ चलना होगा नहीं तो पुलिस का डंडा यूं ही चलता रहेगा।
इसकी जानकारी देते हुए फुलवारी शरीफ थाना के एएसआई राजेश्वर कुमार पंडित ने कहा कि, हमारा पहले भी अभियान चल रहा था और फिर लगातार अभियान चल रहा है. शराब अड्डों को ध्वस्त किया जा रहा है. जहां से भी सूचना मिलती है शराब बनाने की, वहां हमारी पुलिस पहुंचती है और शराब अड्डे को ध्वस्त करती है.
पटना से रजत राज की रिपोर्ट