PATNA : बड़ी खबर सिवान से है जहां एक बार फिर से जहरीली शराब का तांडव देखने के लिए मिला. फिर से सिवान में जहरीली शराब के सेवन से 3 लोगों की मौत हो गई है. बता दें कि, पिछले बार सिवान में ही जहरीली शराब से सैकड़ों लोगों की मौत हो गई थी. जिसके बाद मामले की जांच के लिए मानवाधिकार आयोग की टीम बिहार जांच-पड़ताल के लिए पहुंची थी. वहीं, अब एक बार फिर से जहरीली शराब से मौत ने कोहराम मचा दिया है.
इस घटना के बाद प्रशासन रातों-रात पूरी तरह टाइट हो गया है. यह भी बता दें कि, अभी भी 12 से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. तो वहीं दूसरी तरफ 6 लोगों ने अपने आंखों की रोशनी गंवा दी है. फिलहाल, सभी को गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल सिवान में भर्ती कराया गया है. इसके साथ ही उनकी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सदर अस्पताल की मेन गेट पर सिक्योरिटी टाइट कर दी गई है.
इतना ही नहीं, मीडिया कर्मियों को हॉस्पिटल के कैंपस से बाहर कर दिया गया है. वहीं, शराब से मौत के बाद फिर से बिहार की सियासत में भूचाल आने का अनुमान लगाया जा रहा है. दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा पर हैं, ऐसे में एक बार फिर से बड़ी घटना हो गई है. पिछले बार विपक्ष ने सीएम से इस्तीफे की मांग कर दी थी. इसके साथ ही परिजनों को मुआवजा देने की मांग की थी. लेकिन, सीएम ने दो टूक जवाब देते हुए ये कहा था कि, पियेगा तो मरेगा ही. हम मुआवजा नहीं देंगे. अब देखने वाली बात होगी कि एक बार फिर जहरीली शराब से मौत के बाद सियासत में क्या कुछ हलचल होती है.
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट