द एचडी न्यूज डेस्क : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर आ रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राष्ट्र के नाम संदेश देंगे. आज शाम छह बजे से शुरू होगा. पीएम ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि आप इस कार्यक्रम से जुड़ने की अपील की. पीएम मोदी का इस साल यह सातवां राष्ट्र के नाम संदेश होगा.
आपको बता दें कि कोरोना वायरस का संकट देश में लगातार जारी है, पीएम लोगों से लगातार नियमों का पालन करने की अपील करते आए हैं. पीएम मोदी की ओर से मंत्र दिया गया है कि जबतक दवाई नहीं, तबतक ढिलाई नहीं.
गौरतलब है कि देश में इस वक्त त्योहारों का वक्त चल रहा है और आने वाले दिनों में लगातार त्योहार ही त्योहार हैं, ऐसे में सरकार की ओर से एक बार फिर सख्ती बरती जा रही है. हाल ही में भले ही कोरोना के केस में कमी आई हो, लेकिन त्योहार के कारण बाजारों में भीड़ हो सकती है ऐसे में सावधानी के तौर पर सरकार की ओर से लगातार लोगों से अपील की जा रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से अबतक कई बार राष्ट्र को संबोधित किया जा चुका है. जिसमें जनता कर्फ्यू, 21 दिन के लॉकडाउन, कोरोना वॉरियर्स के लिए दीया जलाने की अपील के वक्त भी पीएम मोदी ने राष्ट्र को संबोधित किया था.
