नई दिल्ली : कोरोना के खिलाफ जंग में 21 दिन के संपूर्ण लॉकडाउन की मियाद आज पूरी होने वाली है. सवाल उठता है अब आगे क्या? लॉकडाउन आगे बढ़ेगा या कुछ तब्दीलियों के साथ कोरोना से जंग जारी रहेगी. इन सारे सवालों का जवाब अब से कुछ देर बाद मिलने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश को संबोधित कर रहे हैं.

पीएम नरेंद्र मोदी का संबोधन शुरू
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के खिलाफ भारत की लड़ाई बहुत मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है. आप सभी देशवासियों की तपस्या, आपके त्याग की वजह से भारत अब तक, कोरोना से होने वाले नुकसान को काफी हद तक टालने में सफल रहा है.

20 दिन में 18 गुना बढ़े केस
24 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में लॉकडाउन का ऐलान किया था, तब देश में कोरोना ने पांव पसारना बस शुरू ही किया था. 24 मार्च को देश में कोरोना के कुल केस सिर्फ 519 थे, जिनमें से पांच की मौत हो गई थी, जबकि केरल के तीन लोग ठीक हो गए थे. 20 दिन बाद 13 अप्रैल को देश भर में कोरोना के 9352 पॉजिटिव केस हो गए हैं, इनमें से 324 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 980 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं.
