NEPAL: इस वक्त की सबसे बड़ी खबर नेपाल से आ रही है। जहां काठमांडू से पोखरा जा रहा विमान हादसे का शिकार हो गया है। आपको बता दें कि काठमांडू से पोखरा जा रहा विमान क्रैश कर गया है सूत्रों के हवाले से यह खबर आ रही है।
येति एयरलाइंस के विमान में कुल 68 यात्री सवार थे। यह खबर नेपाल की मीडिया के हवाले से दी जा रही है। विमान में कुल 68 यात्री सवार थे। जो काठमांडू से पोखरा जा रहे थे। अबतक 16 लोगों के शव बरामद किए गए।
इस विमान में 4 क्रू मेम्बर शामिल थे। हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।आपको बता दे कि पोखरा के पास नदी में विमान अचानक गिर पड़ा। जिसके बाद विमान में आग लग गई।
येति एयरलाईंस एटीआर-72 की ये विमान पोखरा लैंड करने से पहले अचानक खराबी आ गई । फिलहाल रेस्क्यू के साथ ब्लैक बाक्स की तालाश जारी है। ताकि विमान हादसे के सही कारणों का खुलासा हो सके।
नेशनल डेस्क की रिपोर्ट