PATNA:अभी की सबसे बड़ी खबर पटना से आ रही है। जहां पीके ने दो बड़ी घोषणा की है। रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने मीडिया से बात करते साफ कर दिया कि पार्टी का एलान अभी नहीं करूगा। जन सुराज की घोषणा बाद में की जाएगी। लोग चाहेंगे तो पार्टी बनाउंगा। तीन से चार महीने संवाद करूंगा। 18 हजार से ज्यादा लोगों से मुलाकात करूगा। तीन महीने के बाद पार्टी बनाने का ऐलान करूगा। बिहार में पिछले तीस सालों से विकास नहीं हुआ है।
आपको बता दें कि प्रशांत किशोर ने साफ कर दिया कांग्रेस के साथ नहीं जाउंगा। लोग चाहेंगे तभी पार्टी बनाउंगा। दो अक्टूबर गांधी जयंती के मौके पर पद यात्रा की शुरूआथ करेंगे पीके। किसी भी राजनीतिक पार्टी से नहीं जुड़ने की बात पीके ने कही। लगभग तीन से चार महीने तक प्रशांत किशोर जन संवाद करेंगे। लोगों से फीडबैक लेंगे। तीन हजार किलोमीटर की पद यात्रा कर फीडबैक लेंगे प्रशांत किशोर। पश्चिम चंपारण से इस पद यात्रा की शुरूआत होगी। पीके ने कांग्रेस को लेकर साफ कर दिया कि कांग्रेस में परिवर्तन की जरूरत है। बिहार में पिछले तीस साल से विकास नहीं हुआ है। बिहार में नई व्यवस्था बनाने के लिए दो से तीन साल का वक्त लगेगा। सीएम नीतीश के सवाल पर पीके ने कहा कि उनसे कोई व्यक्तिगत झगड़ान नहीं है। लेकिन बिहार के विकास के लिए काम करने की बात कही।
पटना से विशाल की रिपोर्ट