PATNA : बिहार की राजधानी पटना में इन दिनों अपराधियों का बोलबाला है. अपराधी पुलिस को खुली चुनौती देते हुए बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. कई बार अपराधी पुलिस के शिकस्त में नहीं आ पाते हैं तो कई बार पुलिस का कब्ज़ा उन पर हो ही जाता है. इसी क्रम में खबर है कि पटना पुलिस ने 2 शातिरों को धर दबोचा है और उन्हें हवालात भेज दिया है.
इस मामले में बताया जा रहा है कि, पटना के रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र स्थित दुर्गा मंदिर के पास से इंश्योरेंस सेक्टर में हथियार के बल पर कमीशन वसूलने वाले दो युवक को गिरफ्तार किया गया है. इस पूरे मामले में सदर एसपी ने बताया कि, दोनों अपराधी पहले लोगों को लोन देते हैं. वहीं, जब लोग इसे नहीं देने में असमर्थ होते थे तब उन्हें हथियार का भय दिखाया जाता था.
हथियार के बल पर ही उनसे वसूली करते थे. यह भी बताया कि, दोनों अपराधी रोको-टोको अभियान के दौरान पकड़े गए. दोनों करीब एक साल से वर्चस्व के लिए हथियार का उपयोग कर रहे हैं. पहले वे कभी नहीं पकड़े गए लेकिन इस बार उनकी गिरफ्तारी हो गई है. वहीं, दोनों अपराधियों के पास से एक देसी पिस्टल, एक मैगजीन और 7.65 एमएम का तीन जिंदा कारतूस के साथ एक मोटरसाइकिल बरामद हुआ है.
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट