PATNA : बिहार में नए डीजीपी आरएस भट्टी ने कमान संभाल लिया है और आज बिहार पुलिस मुख्यालय में बिहार के सभी आईजी, डीआईजी, एसएसपी, डीएसपी, थानेदार और ओपी अध्यक्ष के साथ कई घंटों वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान क्राइम कंट्रोल और बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी का टास्क दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि, अपराधियों को दौड़ाइये नहीं तो अपराधी आपको दौड़ाएंगे।
उधर, नए डीजीपी ने कमान संभाली और इधर पटना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लग गई. दरअसल, पटना की सटे दीघा पुलिस को बहुत ही बड़ी सफलता हाथ लगी है. दीघा पुलिस को सूचना मिली थी कि जक्कनपुर थाना क्षेत्र के कुख्यात कुछ अपराधी हथियार के साथ दीघा के इलाके में बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए एकजुट हुए हैं.
सूचना के आलोक में थाना दीघा अध्यक्ष राजकुमार पांडे ने अपने रात्रि गस्ती पुलिस को उक्त घटना की जानकारी दी. जानकारी के आलोक में सब इंस्पेक्टर उपेंद्र कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर नकटा दियर के इलाके में छपेमारी करने गई तो अपराधी पुलिस को देख पीछे के रास्ते से फरार हो गए. लेकिन, पुलिस घटना स्थल से एक युवक और एक महिला को हिरासत में ले लिया गया.
युवक के कमर से एक कट्टा और आठ जिंदा कारतूस को पुलिस ने बरामद किया। वहीं, तलाशी के दौरान महिला के बेड के नीचे से एक कट्टा को पुलिस ने बरामद किया। फरार अपराधी की पहचान सुजीत के रूप में की गई है. पुलिस ने महिला और युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और आगे की जांच में लगातार फरार अपराधी सुजीत कुमार के अन्य ठिकानों पर दबिश बना रही है.
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट