पटना : इस वक्त की सबसे बड़ी खबर आ रही है. राजधानी पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र के राम नगरी में रहने वाली मॉडल मोना राय की मौत हो गई है. बताया गया है कि इलाज के दौरान मॉडल की मौत हो गई.
जानकारी हो कि, मंगलवार की रात पटना के राजीव नगर के रामनगरी इलाके के सेक्टर 3 में अपराधियों ने मॉडल अनीता देवी उर्फ मोना राय के घर के दरवाजे के पास उसे उस समय गोली मार दी थी. जब वो अपनी बेटी के साथ शिव मन्दिर से पूजा कर स्कूटी से घर लौट रही थी. घर के पास पहुंचते ही हेलमेट पहने अपराधियों ने उसे कमर में गोली मार दी और भाग गए. गंभीर हालत में महिला को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था.
वहीं इलाज के दौरान डॉक्टर ने कहा कि गोली लगने से मोना का लिवर डैमेज हो गया है, उसके दोनों पैर भी अभी काम नहीं कर रहे हैं. अब खबर निकल लकर सामने आ रही है कि मॉडल मोना राय की मौत हो गई है.
3 अक्टूबर को पटना के होटल पनाश में आयोजित मिस ग्लोबल बिहार प्रतियोगिता में मोना शामिल हुई थी. जिसमें मिस ग्लोबल बिहार कांटेस्ट में Best eye का अवार्ड जीती थी.
संजय कुमार की रिपोर्ट