PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है जहां बुद्दा कॉलोनी के बोरिंग रोड सुमती पैलेस में मिला शव मिला है। शव मिलने की खबर से स्थानीय इलाके में हड़कंप मच गया है।
बुद्दा कॉलोनी के बोरिंग रोड सुमती पैलेस में मिला शव की सूचना मिलते ही बुद्दा कॉलनी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची जहां शव की शिनाख्त की जा रही है।
संदिग्ध अवस्था में शव वरामद किया गया है। शव के छाती में गोली लगी हुई है। घटनास्थल के पास से ही एक देशी कट्टा भी बरामद किया गया है। घटना स्थल पर डीएसपी भी पहुंच गए है। घटना स्थल पर दो थाने की पुलिस पहुंच कर घटना की तहकीकात में जुट गई है।
एफएसल की टीम को बुलाकर जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों की माने तो मृतक शेयर मार्केट में काम करता था। द एचडी मीडिया की टीम से बात करते हुए पुलिस पदाधिकारी कोतवाली डीएसपी संजय कुमार सिंह ने बताया कि बरामद कुछ नहीं किया गया है लेकिन मृतक शेयर ट्रेडिंग के काम से जुड़ा था। हत्या या आत्महत्या से जुड़े मामले जांच की जा रही है।
पटना से क्राईम रिपोर्ट अन्नू प्रकाश की रिपोर्ट