PATNA : बिहार में एक बार फिर से पेपर लीक हो गया है. दरअसल, आज BSSC की परीक्षा थी लेकिन परीक्षा से पहले ही प्रश्न पत्र वायरल हो गया है. जिसके बाद अभ्यर्थियों का आक्रोश एक बार फिर से फूट पड़ा है. बता दें कि, करीब 8 साल के बाद वैकेंसी निकली थी, जिसको लेकर अभ्यर्थियों में काफी जोश था लेकिन पेपर लीक के बाद उनका गुस्सा फूट पड़ा है. BSSC की परीक्षा में 9 लाख से भी ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए थे. लेकिन, प्रश्न पत्र अब लीक हो गया है.
बता दें कि, बिहार में पेपर लीक का मामला पहली बार सामने नहीं आया है. इससे पहले 67वीं BPSC की परीक्षा का प्रश्न पत्र भी वायरल हुआ था. जिसके बाद अभ्यर्थियों का आक्रोश फूटा पड़ा. परीक्षा रद्द कर दी गई थी. जिसको लेकर अब तक सीबीआई जांच की मांग को लेकर प्रदर्शन किये जा रहे हैं. वहीं, अब तक 67वीं BPSC की परीक्षा का मामला पूरी तरह से शांत भी नहीं हुआ था कि अब BSSC का मामला सामने आ गया है. यह भी खबर है कि, परीक्षा रद्द होगी या नहीं यह फैसला दूसरी पाली की परीक्षा खत्म होने के बाद ही ली जाएगी.
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट