PATNA : बिहार की सियासत में शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर के द्वारा रामचरितमानस को लेकर दिए गए बयान पर चर्चा थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक के बाद एक विवादित बयान को लेकर प्रतिक्रिया सामने आ रही है. इसी क्रम में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने एक बार फिर रामचरितमानस को लेकर बीजेपी पर ठीकरा फोड़ दिया है. दरअसल, तेजस्वी यादव ने रामचरितमानस पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि, संविधान का सबको सम्मान करने की ज़रूरत है. किसी के एजेंडा को चलाने से कोई फायदा नहीं होगा।
साथ ही यह कहा कि, यह बीजेपी के द्वारा भ्रम फैलाया जा रहा है. हमारा नेतृत्व कौन कर रहा है, यह सभी जानते हैं. जो नेता चाहते हैं, वही होता है. कौन क्या बोलता है, इससे कोई मतलब भी नहीं है. किसी को भी जात-पात में नहीं बांटा जा सकता है. बता दें कि, इससे पहले भी तेजस्वी यादव रामचरितमानस पर शिक्षा मंत्री द्वारा दिए बयान को लेकर प्रतिक्रिया दी थी और शिक्षा मंत्री का बचाव किया था. उन्होंने साफ-साफ कहा था कि, संविधान से बड़ा ग्रंथ कोई नहीं है. इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने इस दौरान जगदानंद सिंह के मंडल और कमंडल के बयान से किनारा कर लिया.
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट