PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर विधानसभा आ रही है। जहां बीजेपी के विधायक जीवेश मिश्रा के द्वारा सदन के अंदर हंगामा किया जा रहा था। बता दें रामनवमी की घटना को लेकर विधानसभा के मार्शल ने उनके हाथ पैर पकड़कर सदन के बाहर फेंका दिया है। जिसके बाद बीजेपी के विधायक जीवेश मिश्रा ने सरकार पर जमकर निशाना साधा कहा कि, हिंदुओं पर सरकार के द्वारा हमला करवाया जा रहा है। और हिंदुओं को मारा जा रहा है।
बीजेपी के विधायकों का कहना है कि , रामनवमी में जुलूस पर एक समुदाय के द्वारा हमला करवाया गया, सरकार इस पर मौन है। लेकिन हम चाहते हैं कि ,इसकी उच्चस्तरीय जांच को एनआईए के द्वारा जांच कराया जाए। इस मांग को लेकर आज विधानसभा में भी आखरी दिन जमकर हंगामा हुआ।आपको बता दें कि, विधानसभा बजट सत्र का आज आखिरी दिन है। ऐसे में आज पूरी तरीके सेसदन के अंदर और सदन के बाहर भी हंगामा चल रहा है।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट