द एचडी न्यूज डेस्क : राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर आ रही है. आज सीएम आवास पर एनडीए की बैठक हो रही है. इस बैठक में एनडीए में शामिल चारों दलों की पार्टियों के प्रमुख नेता इसमें शामिल हैं. इस बैठक में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद हैं. वहीं इस बैठक में खबर निकलकर यह आ रही है कि नीतीश कुमार को एनडीए के नेता चुन लिया गया है. वहीं विधानमंडल के नेता सुशील कुमार मोदी चुने गए हैं. इस बैठक में नीतीश कुमार, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सुशील कुमार मोदी, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह, हम प्रमुख जीतन राम मांझी, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी, बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव, देवेंद्र फडणवीस, नित्यानंद राय, संजय जयसवाल, बिहार बीजेपी एमएलसी सच्चिदानंद राय सहित कई बड़े नेता मौजूद हैं.
आपको बता दें कि सुशील कुमार मोदी को बिहार विधानमंडल को नेता चुना गया है. वहीं बीजेपी विधायक दल के नेता तारकिशोर प्रसाद को चुना गया है. नीतीश कुमार सातवीं बार सीएम पद की शपथ लेंगे. सोमवार को सुबह 11.30 बजे सीएम पद की शपथ लेंगे. नीतीश कुमार कुछ ही देर में राज्यपाल भवन जाएंगे. नीतीश कुमार राज्यपाल फागू चौहान से सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.