PATNA : बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज आखिरी दिन है. आज आखिरी दिन भी सदन में विपक्ष का जोरदार हंगामा देखने के लिए मिला. विपक्ष ने शराबकांड को लेकर खूब हंगामा किया, जिसके बाद सदन की कार्यवाही को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया है. इस बीच बड़ी खबर यह भी सामने आ रही है कि नीतीश कैबिनेट के मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द ही होगा.
दरअसल, खबर यह है कि खरमास के बाद कभी भी नीतीश कैबिनेट का विस्तार हो सकता है. इसके साथ ही वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी की नीतीश कैबिनेट में वापसी की खबरें हैं. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि मुकेश सहनी नीतीश कैबिनेट में वापस शामिल हो सकते हैं. इसके साथ ही मोकामा में नवनिर्वाचित नीलम देवी के भी मंत्री बनने के आसार हैं. हालांकि, अब तक कयास ही लगाए जा रहे हैं. खरमास के बाद ही अब कुछ कंफर्म हो सकता है.
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट