द एचडी न्यूज डेस्क : राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर निकलकर आ रही है. कल यानी 19 जनवरी को नीतीश कैबिनेट का विस्तार किया जाएगा. 19 जनवरी को सुबह 11.30 बजे मंत्रीमंडल का विस्तार किया जाएगा. राजभवन के राजेंद्र मंडप में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में महामहिम राज्यपाल फागू चौहान 11. 30 बजे नए मंत्रियों को शपथ दिलाएंगें.
जानकार सूत्रों के मुताबिक बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद की रविवार की शाम मुलाकात के बाद एनडीए गठबंधन के दो बड़े दलों बीजेपी और जदयू के बीच सहमति बन गई है. मंगलवार को नए मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी. एक सादे समारोह में महामहिम राज्यपाल मंत्रिमंडल के नव निर्वाचित सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगें.