PATNA : बिहार में जहरीली शराबकांड को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. एक के बाद एक लगातार लोगों की मौतें हो रही है. इस जहरीली शराब से हो रही मौत पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने बड़ा एक्शन लिया है. दरअसल, कुछ दिन पहले ही राष्ट्रीय मानवाधिकार ने इस मामले में संज्ञान लिया था और बिहार के डीजीपी और मुख्य सचिव को नोटिस भेजा गया था.
लेकिन अब एनएचआरसी ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि, अब राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की एक टीम खुद घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच करेगी। एनएचआरसी की टीम अब बिहार पहुंचेगी और पूरे मामले में जांच करेगी. आपको बता दें कि, सारण में जहरीली शराब से लगातार मौत हो रही है और अब सारण के साथ-साथ कई अन्य जिलों में भी लोग जहरीली शराब से मरने लगे हैं.
वहीं, जहरीली शराब से मौत के बाद सियासत भी शुरू हो गई है. साथ ही साथ अब मानवाधिकार आयोग ने भी इस पर बड़ा संज्ञान ले लिया और अपनी टीम को बिहार भेजने की तैयारी कर रही है. बता दें कि, शराबकांड को लेकर तमाम विपक्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर हो गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से परिजनों को मुआवजा देने के साथ ही उनसे इस्तीफे की मांग भी कर रहे हैं.
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट