द एचडी न्यूज डेस्क : राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर है. आज पटना में बिहार एनडीए की तरफ से प्रेस कांफ्रेंस हो रहा है. जिसमें सूबे के मुखिया नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल, राज्य प्रभारी भूपेंद्र सिंह यादव, चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस, मंत्री प्रेम कुमार, आरसीपी सिंह सहित दोनों पार्टियों की ओर से कई बड़े नेता इस प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद हैं.
आपको बता दें कि प्रेस कांफ्रेंस में सीएम नीतीश कुमार संबोधन कर रहे हैं. 243 सीटों वाली बिहार विधानसभा में जदयू 122 सीटों पर जबकि भाजपा 121 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. जदयू ने अपने कोटे से सात सीट हम को दिए हैं. नीतीश कुमार ने कहा कि एनडीए गठबंधन को लेकर पहले ही बातचीत हो गई थी. इस प्रेस कांफ्रेंस में कहा गया कि विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) को बीजेपी अपने कोटे से सीट देगी. संभावना जतायी जा रही है कि बीजेपी अपने कोटे से वीआईपी को नौ से 10 सीटें दे सकती है. बिहार के विकास के लिए जो भी काम है वो किया गया है. बिना वजह कई बातें की जाती है इसका कोई मतलब नहीं. हमारे से पहले 15 साल पहले की स्थिति कैसी थी सबको पता है.
नीतीश कुमार ने कहा कि बीजेपी की इच्छा पर हम पार्टी को गठबंधन में शामिल किया. वीआईपी पार्टी को बीजेपी अपनी ओर से सीट देगी. जल्द ही उम्मीदवारों का ऐलान किया जाएगा. हमलोगों के मन में किसी भी तरह की कोई गलतफहमी है. सभी को आजादी है जिसको भी जो बोलना है बोले. नीतीश ने रामविलास पासवान के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की. रामविलास पासवान राज्यसभा गए उसमें जेडीयू की भूमिका रही.
प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि बीजेपी का जदयू के साथ अटूट गठबंधन है. नीतीश ही हमारे सीएम चेहरे है इसमें कोई भ्रम नहीं. लोजपा हमारी सहयोगी है, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को हमलोग इज्जत करते है. एनडीए में वही रहेगा जो नीतीश के नेतृत्व को स्वीकार करेंगे.
डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा कि एनडीए में वही रहेगा जो नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री मानेगा. चुनाव परिणाम जो भी हो नीतीश मुख्यमंत्री बनेंगे. एनडीए के चार दल ही पीएम के फोटो का इस्तेमाल करेंगे. उन्होंने कहा कि अमित शाह ने एक दर्जन बार नीतीश को लेकर अपना स्टेंड क्लीयर कर दिया था. विकास के मुद्दे पर हम चुनाव लड़ेगे. मोदी और नीतीश के विकास के नाम पर चुनाव होगा. विपक्ष में हिम्मत है तो बिजली, बाढ़, सड़क और कोरोना को मुद्दा बनाए. मोदी ने कहा कि एनडीए तीन चौथाई बहुमत से अगली सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनाएंगे.