द एचडी न्यूज डेस्क : राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर आ रही है. बिहार विधानसभा में आज स्पीकर पद के लिए चुनाव हो रहा है. एनडीए की तरफ से विजय कुमार सिन्हा जबकि महागठबंधन की तरफ से अवध बिहारी चौधरी को उम्मीदवार बनाया गया है. विधानसभा में वोटिंग की प्रक्रिया चल रही है. अध्यक्ष पद के चुनाव में एनडीए प्रत्याशी विजय कुमार सिन्हा विजयी हुए. एनडीए को 126 वोट जबकि महागठबंधन को 114 वोट मिला. बिहार में 243 विधानसभा सीटें है 240 सीटों पर वोटिंग हुई. एनडीए प्रत्याशी विजय कुमार सिन्हा 12 वोट से विजयी हुए.

