द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर आ रही है. राष्ट्रीय शूटर श्रेयसी सिंह आज बीजेपी की सदस्यता लेंगी. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल उन्हें सदस्यता दिलाएंगे. आज दोपहर एक बजे बीजेपी में शामिल होंगी. अमरपुर या जमुई से विधानसभा चुनाव लड़ सकती हैं. बता दें कि श्रेयसी सिंह पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह व पूर्व सांसद पुतुल सिंह की बेटी है.