PATNA : राजधानी पटना में अपराधियों का मनोबल अब चरम पर है. केंद्रीय विद्यालय, कंकड़बाग की संगीत की टीचर मधुमिता मित्रा के घर में घुसकर एक निजी स्कूल के टीचर समेत दाे लाेगाें ने चाकू मारकर घायल कर दिया। उन्हें हाथ और कमर में जख्म के निशान हैं। यही नहीं गला दबाकर उनकी हत्या करने की काेशिश की। घटना बुद्धा काॅलाेनी थाना इलाके में सीडीएस अपार्टमेंट में हुई।
मधुमिता की शाेर सुनकर जब उनकी बुजुर्ग मां आई ताे उनके साथ भी मारपीट करने के साथ उन्हें धकेल दिया जिससे उन्हें भी चाेट लगी। हंगामा और शाेर हाेने के बाद आसपास के लाेग दाैड़े। इसी बीच दाेनाें हमलावर फरार हाे गए। इस बाबत थाना में केस दर्ज किया गया। घायल टीचर का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है। थानेदार निहार भूषण ने बताया कि हमलावर टीचर की परिचित हैं। उनमें एक निजी स्कूल का टीचर है। पुलिस दाेनाें का सुराग लगाने में जुटी है।
दरअसल, टीचर ने एक बच्ची काे गाेद लिया है। उस बच्ची का उन्हें पटना के बड़े निजी स्कूल में दाखिला कराना है। पुलिस का कहना है कि आराेपी टीचर उस बच्ची काे ट्यूशन भी पढ़ा चुका है। वहीं टीचर के करीबी ने बताया कि एडमिशन का फार्म लेकर दाेनाें घर पर पहुंचे थे। इसी बीच दाेनाें ने उनके गले में गमछा लगा दिया। उन्हाेंने इसका विराेध किया ताे चाकू से हमला कर घायल कर दिया। उनकी मां के साथ ही दाेनाें ने मारपीट की। स्थानीय लाेग जब पहुंचे ताे सभी फरार हाे गए।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट