PATNA: अभी की बड़ी खबर राजधानी पटना के पीएमसीएच से आ रही है जहां आईसा और एपवा कार्यकर्ताओं की जमकर पिटाई की गई है। पुलिस प्रशासन ने लाठीचार्ज कर दिया है। इसमें दर्जनों कार्यकर्ता घायल हो गए है।
भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने PMCH में आंदोलनरत ANM छात्राओं के आंदोलन पर बर्बर लाठीचार्ज की कड़ी निंदा की है। इस लाठीचार्ज में ऐसा के बिहार राज्य अध्यक्ष विकास यादव, राज्य सह सचिव दिव्यम, आदित्य, निशांत, आशीष, साकेत, अनिमेष चंदन और ऐपवा की अनिता सिन्हा, आसमां खान और इंसाफ मंच के मुश्ताक राहत को बर्बर तरीके से पीटा गया।
माले राज्य सचिव ने कहा कि ANM छात्राएं वैशाली के राजापाकर में अपना हॉस्टल शिफ्ट करने के खिलाफ आंदोलनरत थीं। सरकार और प्रशासन को इस मसले को संबेदनशील तरीके से हल करना चाहिए था, लेकिन नीतीश राज में लाठी-गोली की भाषा मे बात करना आज आम बात हो गई है। आपको बता दे कि पीएमसीएच में नर्सिग छात्राएं पिछले कई दिनों से अपने ट्रेनिंग के सिलसिले में मांग रख रही थी। जिनका धरना कार्यक्रम आज आयोजित था। बैनर पोस्टर के साथ ये नर्सिंग छात्राएं प्रदर्शन कर रही थी। माले विधायक गोपाल रविदास ने भी इनका समर्थन किया और धरने पर बैठे नर्सों से मिलने पहुंचे। PMCH की नर्सों को कहा जा रहा है कि अब वे वैशाली के राजापाकर में रहें. कैसा मनमाना और असंवेदनशील आदेश है सरकार का! प्रोटेस्ट जारी है।
पटना से विशाल कुमार की रिपोर्ट