PATNA : बिहार की सियासत में एक बार फिर से भूचाल आने के संकेत मिल गए हैं. महागठबंधन में कभी भी दरार आने के कयास लगाए जा रहे हैं. दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी और निर्दलीय एमएलसी महेश्वर सिंह ने शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. महेश्वर सिंह ने भरी सभा में शिक्षा मंत्री को ‘हिजड़ा’ कह दिया है.
अपने भाषण के दौरान उन्होंने कहा कि, जिनको रामचरितमानस के बारे में ज्ञान नहीं है, वे सभी ‘हिजड़ा’ लोग है. रामचरितमानस हमें संस्कार सिखाता है और जो लोग भी इस पर बोलते हैं, वे गंवार होते हैं. उन्हें सजा मिलनी ही चाहिए. बता दें कि, आज राष्ट्रीय स्वाभिमान दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
वहीं, इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत तमाम बड़े नेताओं ने शिरकत की है. इस कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करने के दौरान महेश्वर सिंह ये बयान दिया है. वहीं, अब इस बयान के बाद बिहार की सियासत गर्म हो गई है. इस बयान के बाद साफ-साफ कयास लगाए जा रहे हैं कि, राजद और जदयू के बीच सब कुछ ठीक नहीं है. अब देखने वाली बात होगी कि इस बयान पर क्या कुछ प्रतिक्रिया सामने आती है.
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट