द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में एमएलसी चुनाव की घोषणा हो गई है. बिहार में स्थानीय निकाय प्राधिकार के 24 सीटों पर होने वाले एमएलसी चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान हो गया है. भारत निर्वाचन आयोग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार अगले महीने चार अप्रैल को वोटिंग होगी.
आपको बता दें कि बिहार में स्थानीय निकाय प्राधिकार के 24 सीटों पर होने वाले चुनाव का रिजल्ट सात अप्रैल को आएगा. निर्वाचन आयोग की ओर से जारी प्रेस नोट के मुताबिक, नौ मार्च को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. 16 मार्च तक नामांकन दाखिल किये जाएंगे. बीते साल 2021 में 17 जुलाई को 19 विधान पार्षद रिटायर हुए थे. जबकि तीन विधान पार्षद चुनाव लड़कर विधायक बन गए थे. दो विधान पार्षदों का निधन हो गया था. इसलिए एकसाथ इन 24 सीटों पर ये चुनाव होने जा रहा है.


दरअसल, जिन 19 विधान पार्षदों का कार्यकाल पिछले साल समाप्त हुआ था, उसमें राधा चरण साह, मनोरमा देवी, रीना यादव, संतोष कुमार सिंह, सलमान रागीब, राजन कुमार सिंह, सच्चिदानंद राय, टुन्ना जी पांडेय , बबलू गुप्ता, दिनेश प्रसाद सिंह, सुबोध कुमार, राजेश राम, दिलीप जायसवाल, संजय प्रसाद, अशोक अग्रवाल, नूतन सिंह, सुमन कुमार, आदित्य नारायण पांडेय और रजनीश कुमार के नाम शामिल थे.
