PATNA :बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के इंटरमीडिएट की परीक्षा आज शुरू हो गई है। लेकिन परीक्षा शुरू होने से कुछ समय पहले ही इंटरमीडिएट की गणित की परीक्षा का प्रश्न पत्र तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। द एच डी न्यूज वायरल प्रश्नपत्र की पुष्टि नहीं करता है.लेकिन कहीं ना कहीं यह वायरल प्रश्न पत्र बिहार विद्यालय परीक्षा समिति और समिति के अध्यक्ष की ओर से किए गए तमाम दावों को फेल करता दिखाई दे रहा है.
वायरल प्रश्न पत्र में साफ दिख रहा है इंटरमीडिएट एग्जामिनेशन 2023 की पहली पाली की परीक्षा 9.30 से प्रारंभ होकर 12.45 तक चलेगी। इसके लिए सभी परीक्षा केन्द्रो पर पुलिस प्रशासन के कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा ली जा रही है। लेकिन अब पेपर लिक होने के बाद देखने वाली बात होगी। क्या अब यह परीक्षा रद्द होगी की नहीं ?
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट