अगरतला : त्रिपुरा के नए सीएम माणिक साहा होंगे. बीजेपी विधायक दल की बैठक में उन्हें नेता चुना गया. केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े को त्रिपुरा में पर्यवेक्षक बनाया गया है. त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब ने शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
बिप्लब देब ने उन्होंने इस्तीफा राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य को सौंप दिया है. उन्होंने शुक्रवार को गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी, जिसके बाद उन्होंने पद छोड़ दिया. वहीं सूचना आ रही है कि बिप्लब देब को प्रदेश अध्यक्ष बनाया जा सकता है.
https://twitter.com/ANI/status/1525456212015230977?s=20&t=ItFkK8aWFdR22mooYDb9KA