BIG BREAKING: इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है जहां पटना एयरपोर्ट पर एसजी725 स्पाईस जेट प्लेन में आग लग गई है। प्लेन के उड़ते ही आग लग गई। जिसे पायलट उतारने की कोशिस कर रहा है।
पटना एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा हुआ है। उड़ान भरते ही इंजन में लगी आग से अफरा तफरी का माहौल हो गया है। एसजी725 स्पाईस जेट प्लेन में लगी आग से सभी यात्री हवा में सफर कर रहे है। विमान को सुरक्षित उतारने की कोशिस जारी है। आपको एक बार फिर बता दें कि उड़ान भरते ही इंजन में लगी आग। सुरक्षित लैंडिंग की कोशिस में पायलट लगा हुआ है। स्पाइस जेट के इंजन में लगी आग।
आपको बता दें कि विमान में कुल 145 यात्री सवार थे। टेक आफ करते ही इंजन में लगी थी आग। एयरपोर्ट के आस पास बहुत देर तक मंडराता रहा हवाई जहाज। पायलट ने आखिर कर सुरक्षित लैंडिग कराई। जहां एक एक कर यात्रियों के निकाला जा रहा है। हवाई जहाज को पूरी तरह प्रशासन ने घर कर रखा है।
पटना से अन्नू प्रकाश की रिपोर्ट