द एजडी न्यूज डेस्क : राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर निकलकर आ रही है. दिल्ली में आज चिराग पासवान के नेतृत्व में लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के केंद्रीय संसदीय दल की बैठक हो रही है. सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि बिहार विधानसभा चुनाव में लोजपा अकेले चुनाव लड़ सकती है. लोजपा संसदीय दल की मीटिंग में प्रस्ताव पास हुआ है. लोजपा नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव नहीं लड़ेगी. विधानसभा चुनाव के बाद लोजपा भाजपा को सपोर्ट करेगी. लोजपा के सभी विधायक PM मोदी को और मज़बूत करेंगे.