PATNA : बिहार में शराबबंदी अब सिर्फ नाम के लिए रह गई है. आये दिन भारी मात्रा में शराब जब्त किये जा रहे हैं. इसी क्रम में खबर राजधानी पटना से है जहां के दानापुर जीआरपी पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर विशेष चेकिंग के क्रम में प्लेटफार्म नंबर 02 के पश्चिम पैदल पुल के पूर्वी सीढ़ी के पास एक युवक को 12 पीस विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
इस संबंध में जीआरपी थाना प्रभारी रणधीर कुमार ने बताया कि, विशेष चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म नंबर 2 के पश्चिमी पैदल पुल के पूर्वी सीढ़ी के पास एक युवक को पिठू बैग में विदेशी शराब ले जाते पकड़ा गया है. पकड़े गए युवक की पहचान विशाल कुमार के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 19 वर्ष है और उनके पिता उमाशंकर सिंह सगुना मोड़ के पास के रहनेवाले हैं.
बता दें कि, इसके पास से 6 कैन बियर, चार ब्लेंडर प्राइड व्हिस्की, दो 8 पीएम का फुरिटी लीटर पाया गया है. जीआरपी पुलिस ने रेल थाना दानापुर कांड संख्या 208/ 22 धारा 30ए बिहार उत्पाद मद्य निषेध संशोधित अधिनियम 2018 अंकित कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही हैं. वहीं, अब एक बार फिर से शराबबंदी पर सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं.
पटना से रजत राज की रिपोर्ट