ROHTAS : बड़ी खबर रोहतास से है जहां एलआईसी सासाराम के प्रबंधक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. एलआईसी सासाराम के प्रबंधक का शव नगर थाना सासाराम पुलिस ने उनके विभागीय आवास से बरामद किया है. नगर थाना सासाराम की पुलिस फिलहाल जांच में जुटी हुई है कि एलआईसी सासाराम के प्रबंधक सुजीत कुमार पाण्डेय ने आखिर किस परिस्थिति में आत्महत्या की है. बताया गया है कि, एलआईसी सासाराम के प्रबंधक सुजीत कुमार पाण्डेय झारखंड राज्य के बोकारो के रहने वाले हैं.
घटना को लेकर जीतने मुंह उतनी बातों की चर्चा है. कोई इसे परिवारिक तनाव तो कोई अन्य तनाव में आत्महत्या करने की चर्चा है. घटना की सूचना पर नगर थाना सासाराम की पुलिस ने प्रबंधक के परिजनों को आने-जाने पर भी रोक लगा रखी है. वहीं, एलआईसी सासाराम परिसर में तैनात सिक्योरिटी गार्ड तेज़ प्रकाश सिंह ने बताया कि, सुबह दूध लेकर जाने पर जीवित थे लेकिन उसके बाद सफाई कर्मी के पहुंचने पर उनके आवास का मुख्य दरवाजा बंद मिला.
जब दरवाजा खटखटाने पर नहीं खोले तो आसपास के अन्य कर्मी को बुलाया गया. किसी तरह सीढ़ी के सहारे बालकनी से देखा गया तो प्रबंधक का शव पंखे से लटका हुआ था. फिलहाल, पुलिस कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इंकार कर रही है. सूत्रों की मानें तो शव के पास से पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है लेकिन, फिलहाल उस संबंध में पुलिस कुछ भी बताने से इंकार कर रही है.
रोहतास से अमित कुमार की रिपोर्ट